RELIGION

बाइस दिवसीय वियजदशमी महोत्सव तैयारी समिति की हुयी बैठक

14 सितम्बर से किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर गणेश पूजन के साथ आरम्भ होगा कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विजयादशमी महोत्सव-2025 की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति की एक अहम बैठक मंगलवार को देर शाम रामलीला मंच पर की गई।  जिसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल एवं संचालन सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने की। महोत्सव को भव्य बनाने संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ नगर में सहयोग राशि एकत्र करने हेतु अलग- अलग टोलियां बनाई गई जिसमें चरित्रवन, मित्र लोक कॉलोनी, सिविल लाईन, स्टेशन रोड, बाबा नगर, औद्योगिक क्षेत्र, बाईपास रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों की क्रमवार टोली का गठन किया गया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विजयादशमी महोत्सव के लिए विश्व प्रसिद्ध वृंदावन की सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली “श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला संस्थान” के स्वामी सुरेश ‘व्यास जी’ को विजयादशमी महोत्सव कार्यक्रम के लिए अनुबंध किया गया है। इनके सफल निर्देशन में ब्रज के कलाकारों द्वारा 21 दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिन में कृष्ण लीला और रात्रि में रामलीला के प्रसंग का मंचन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि बक्सर की सदियों प्राचीन रामलीला कार्यक्रम पूरे बिहार प्रसिद्ध है। यहां पर दूरदराज से लाखों लोग इस कार्यक्रम को देखने प्रतिवर्ष आते हैं। यह कार्यक्रम आगामी 14 सितम्बर (जिउतिया) से शुरू होकर 05 अक्टूबर तक चलेगा। मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम द्वारा बैठक के दौरान गत वर्ष के आय और व्यय का ब्यौरा पढ़ कर सुनाया गया। साथ ही सभी सदस्यों से इस बार आर्थिक सहयोग हेतु मजबूती से लगने का आग्रह भी किया गया।

 

वहीं समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 सितंबर रविवार को जिउतपुत्रिका व्रत के दिन संध्या पहर में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा। पहले दिन ‘गणेश पूजन एवं शिव विवाह’ से लीला की शुरुआत होगी। उसके बाद दूसरे दिन 15 सितम्बर से  प्रतिदिन दिन में श्री कृष्ण लीला और रात्रि में रामलीला का मंचन होगा। इस दौरान प्रमुख प्रसंगों में 17 सितम्बर को श्री राम जन्म, नामकरण’ 18 को ‘श्री विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, मारीच -सुबाहु वध’  20 को ‘नगर दर्शन, फुलवारी’ 21 को  ‘सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ’ 22 को ‘लक्ष्मण परशुराम संवाद, श्रीराम विवाह’ का मंचन होगा। ’24 सितम्बर को  ‘राम वन गमन, चित्रकूट वास व निषाद राज से भेंट’ प्रसंग का मंचन किया जायेगा। वहीं 25 सितम्बर को ‘दशरथ मरण व चित्रकूट में भरत मिलन’ के प्रसंग का मंचन होगा। वहीं  26 को ‘सुर्पणखा नासिका भंग’  27 सितम्बर को  ‘सीताहरण प्रसंग’ 28 को ‘सुग्रीव मित्रता, वाली वध प्रसंग’ 29 सितंबर को ‘लंकादहन’ 30 सितम्बर को ‘विभिषण शरणागति व रावण अंगद संवाद’ दिखाया जायेगा। वहीं 01 अक्टूबर को रात्रि में ‘लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण वध’ 02 अक्टूबर को 2 बजे दिन से मेघनाथ, अहिरावण व रावण वध’ का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद 04 अक्टूबर को नगर के जमुना चौक पर रात्रि में ‘भरत मिलाप’ के प्रसंग का दिव्य मंचन किया जायेगा। और 05 अक्टूबर को ‘भगवान श्री राम के राज्याभिषेक’ के साथ 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का समापन होगा।

इस दौरान समिति के लाइसेन्सदार कृष्ण कुमार वर्मा, मंच प्रभारी उदय सर्राफ जोखन,  बबन सिंह, चिरंजी लाल चौधरी, गंगाधर सर्राफ, विनोद कुमार चौधरी, सुमित कुमार मानसिंहका, श्याम नारायण मिश्रा उर्फ़ मन्नू जी, जितेंद्र शर्मा, नारायण राय, अधिवक्ता बसंत कुमार चौबे ‘भारत’, अनिल कुमार मानसिंहका, शिवदयाल पांडेय, निकू तिवारी, ब्रजकिशोर सिंह, राजकुमार गुप्ता ,भरत राय, ऋषि निर्मल, बबलू ठाकुर, प्रदीप कुमार जायसवाल, राम जी प्रसाद, गणेश कुमार शर्मा, उमाकांत पांडे, सत्यदेव ओझा, मदन दुबे, अरुण कुमार पांडे, रामनाथ सिंह, धर्मेंद्र मालाकार, योगेंद्र राय, वेद प्रकाश जायसवाल, आदित्य कुमार, अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह ‘छोटे’, निर्मल कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र प्रसाद, राजेश कुमार चौरसिया, बृजमोहन सेठ, अधिवक्ता महेंद्र कुमार चौबे उर्फ  मथुरा जी, कमलेश्वर तिवारी, सुमित उपाध्याय, विनोद कुमार चौधरी, सुमन कुमार तिवारी, दीपक कुमार गुप्ता, निर्मल पांडे, सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button