संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाए दहेज़ हत्या का आरोप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में एक बार फिर दहेज की क्रूर कहानी सामने आई है। नया भोजपुर थाना क्षेत्र में चक्की थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका नैना कुमारी की मौत के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया, जब मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए साजिशन हत्या का सनसनीखेज आरोप जड़ दिया।









इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैना की शादी वर्ष 2022 में हेमदापुर गांव के सनोज यादव से हुई थी। शादी के महज तीन साल बाद ही नैना की जिंदगी खत्म हो गई। दंपति का नौ माह का बेटा भी है, जो अब माँ की ममता से वंचित हो गया है। ससुराल पक्ष का कहना है कि घरेलू विवाद में नैना ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम उसे गंभीर हालत में भोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अस्पताल में पहुंचे नैना के मायके वालों ने सीधे-सीधे हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर जमकर हंगामा किया। नैनीजोर के लालू डेरा निवासी रामचंद्र यादव ने रोते-बिलखते कहा कि मेरी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने उसे मार डाला। ये आत्महत्या नहीं, ये हत्या है जो सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।






घटना की खबर मिलते ही नया भोजपुर और चक्की थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया। चक्की थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

