स्वतंत्रता दिवस पर जिले के टॉप-3 करदाताओं को मिलेगा “भामाशाह पुरस्कार”




डॉ शशांक शेखर
न्यूज़ विज़न। बक्सर






स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले के सर्वाधिक कर देने वाले व्यवसायियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह का आयोजन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन मुख्य समारोह स्थल, मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन होंगे, जो इन विशिष्ट करदाताओं को “भामाशाह पुरस्कार” से सम्मानित करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त तेज कान्त झा ने बताया कि वित्तीय अनुशासन, पारदर्शी कारोबार एवं सरकार को राजस्व देने के प्रति सजगता दिखाने वाले प्रतिष्ठानों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इस वर्ष जिले के तीन शीर्ष करदाताओं का चयन किया गया है जिसमे पाहवा हौंडा जिले में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले प्रतिष्ठान के रूप में प्रथम स्थान पर। कृषि औजार भंडार द्वितीय सर्वाधिक करदाता के रूप में चयनित। एवं इंद्रलोक वाणी केंद्र तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिष्ठान के रूप में सम्मानित किये जायेंगे।
राज्य कर विभाग की यह पहल व्यावसायिक समुदाय को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ टैक्स जागरूकता को भी बढ़ावा देने का कार्य करेगी। सम्मानित व्यवसायियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि भी प्रदान की जाएगी। संयुक्त आयुक्त झा ने कहा कि भामाशाह जैसे ऐतिहासिक दानवीरों की परंपरा को जीवंत रखने के लिए यह सम्मान समारोह एक प्रेरणास्रोत साबित होगा।
वीडियो देखें :

