OTHERS

कारगिल विजय दिवस पर फाउंडेशन स्कूल में गूंजा देशभक्ति का स्वर 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

फाउंडेशन स्कूल परिसर में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक गरिमामय और प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय सेना की वीरता, त्याग और देशभक्ति की भावना को नमन करने तथा छात्रों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेजर डॉ. पी.के. पांडे, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर प्रदीप कुमार मिश्रा, राहुल सर तथा संजय मिश्रा उपस्थित हुए। इनके अतिरिक्त विद्यालय के प्राचार्य मनोज त्रिगुण, अकादमिक एक्सीलेंस हेड एस के दुबे, शिक्षक गण एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।

 

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे बलिदान और राष्ट्र समर्पण का प्रतीक मानते हुए सभी अतिथियों, विद्यालय प्रमुखों एवं छात्र प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। मंच का संचालन कक्षा 12 की छात्रा अनन्या शेखर ने प्रभावशाली ढंग से किया। उन्होंने स्वागत भाषण में कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए पूरे कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया। मेजर डॉ. पी.के. पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि, उसमें शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को विस्तार से साझा किया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि स्थान दें। उनका संबोधन छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों में –कक्षा 8 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत “मेरा कर्म तू मेरा धर्म है” …  ।

 

कक्षा 9 की छात्रा कनीनिका का प्रभावशाली अंग्रेजी और साक्षी का हिंदी में वक्तव्य, एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल के नायक विक्रम बत्रा एवं मनोज पांडे के ऊपर एक लघु प्रस्तुति दी जिसने दर्शकों का दिल मोह लिया।नाव्या और साक्षी द्वारा प्रस्तुत कविता “है नमन उनको” तथा कक्षा 12 द्वारा प्रस्तुत पीपीटी पर आधारित विस्तृत व्याख्यान ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल कारगिल युद्ध की ऐतिहासिकता उजागर हुई बल्कि छात्रों ने देशभक्ति, आत्मबलिदान और राष्ट्रीय गौरव की भावना को भी मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का सबसे भावुक और गौरवपूर्ण क्षण तब आया जब फाउंडेशन स्कूल द्वारा बक्सर जिले के 25 कारगिल युद्ध वीरों और 5 युद्ध विधवाओं को सम्मानित किया गया। मंच पर इन वीरों और उनके परिजनों को बुलाकर विद्यालय द्वारा अंग-वस्त्र पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। पूरा विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।इस पहल ने न सिर्फ छात्रों को प्रेरित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश के लिए बलिदान देने वालों का सम्मान हर पीढ़ी को करना चाहिए।

इस आयोजन में विद्यालय के प्रमुख शिक्षक एस के दुबे,  ए के ओझा, इमरान खान, राजीव पाठक, संजीव सर, रामायण सर, मिथिलेश, सरोज सिंह, एस के तिवारी, वरुण पाठक, मंगल पांडे, श्री शिवम आदित्य, वंदना मैडम, जोशना मैम और कोमल मैम शामिल थे। सभी शिक्षकों ने अपने दायित्व का निष्ठा से निर्वहन किया और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों एवं आयोजन समिति का आभार प्रकट किया आगे उन्होंने विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रा जो आज सेना में अलग अलग पदों पर हैं के बारे में बताया। विद्यालय के निदेशक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा “फाउंडेशन स्कूल के छात्रों में जो राष्ट्र प्रेम, अनुशासन और संकल्प शक्ति दिखाई दे रही है, वह निःसंदेह आने वाले समय में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी। उन्होंने लड़कियों के NCC में होना गर्व ओर सामाजिक  संरचना मै महिलाओं के सशक्तिकरण की पहल बताई।इस आयोजन ने यह प्रमाणित कर दिया कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म में भी प्रकट होनी चाहिए। फाउंडेशन स्कूल द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और राष्ट्र प्रेरक अनुभव रहा। इस आयोजन ने छात्रों के मन में देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना, राष्ट्र के लिए बलिदान देने वालों के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत का एहसास कराया।विद्यालय परिवार का यह प्रयास निश्चित रूप से छात्रों के जीवन में देशभक्ति की अमिट छाप छोड़ने वाला सिद्ध होगा।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button