OTHERS

आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण का हुआ आयोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील करना था। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और दांतों की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। शिविर में मौजूद मशहूर फिजिशियन डॉ. दिलशाद आलम ने कहा, स्वस्थ जीवन जीने के लिए सबसे ज़रूरी है कि हम अपने मुंह और हाथों को हमेशा साफ रखें, रोज़ाना व्यायाम करें और संतुलित भोजन लें। यह आदतें हमारे जीवन को आसान और रोगमुक्त बनाती हैं। डॉ. दिलशाद के साथ दंत चिकित्सक डॉ. खालिद रजा और डॉ. गुड़िया ने भी बच्चों को स्वस्थ रहने के कई टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि खानपान और दिनचर्या में थोड़े-से बदलाव से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों और विद्यार्थियों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव एस.एम. साहिल, रो. आशीष गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन रामाशंकर सिंह, रोट्रैक्ट से प्रिंस जायसवाल, राज गुप्ता, एडवोकेट हामिद रज़ा एवं विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन और बच्चों ने इस पहल के लिए रोटरी क्लब बक्सर का आभार व्यक्त किया और इसे सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button