OTHERS

पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

प्रतिभाशाली बच्चों की उनकी क्षमता को और निखारने के उद्देश्य से आयोजित हुआ सम्मान समारोह : आर राघवन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बक्सर बिहार सेंट्रल स्कूल की डायरेक्टर उर्मिला सिंह उपस्थित रही। जिन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रिंसिपल नेहा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की इंचार्ज रेशम केसरी और शिवानी पांडे ने मुख्य अतिथि को शॉल, बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही रिंकी वर्मा ने मंच का संचालन किया।

 

समारोह में क्लास किड्स से क्लास 7 तक के बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर आर राघवन ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों की उनकी क्षमता को और निखारने के उद्देश्य से सम्मानित करते आ रहे हैं यह मेडल और प्रशस्ति पत्र केवल कागज और धातु नहीं बल्कि बच्चों को यह अवगत कराने के लिए है कि आप में प्रतिभा है। प्रतिभा हमारे समाज की उम्मीद है विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा पाने का उद्देश्य श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन है। प्रतिभा सम्मान में अकादमी के अवार्ड, परीक्षा अवार्ड, उपस्थित अवार्ड, कल्चरल एक्टिविटी अवार्ड, एग्जिबिशन अवार्ड, क्लास किड्स टू क्लास 7 तक के बच्चों को दिया गया।

 

वर्ग 7 के बच्चों में निर्मल, सोनाली, नैंसी, अनन्या, क्लास 6 के अमरकांत, आयुष, आकाश, क्लास 5 के शिवम, शिवम, मयंक, अदिति, अनन्या, क्लास 4 के निशान, अब्दुल, सृष्टि, निशा, कान्हा ऑन के अंकुश, कृष्ण, निखिल, ऋतिक, अंजलि, क्लास 3 के सौम्या, अक्षिता, सूरज, रवि, अक्षय, क्लास 2 के यशिका, ध्रुव, पलक, अभिमन्यु, श्रेया, आर्यन, रिया, क्लास 1 के जिज्ञासु, काव्य, रिद्धि, यश, राज, अंश, सत्यम, शानवी, प्रिंस, विभव, क्लास  प्रेप के काव्या, अंशिका, वैष्णवी, अभिषेक, सोनम, सृष्टि, नर्सरी क्लास के एंजेल, ऋषि आर्य, अंश अरणी, उज्वल एवं किड्स के रुकैया शामिल है। समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था और उनके तरफ से इन सारे मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button