चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल शूटरों के साथ मुठभेड़, दो को लगी गोली, बलवंत समेत तीन गिरफ्तार




न्यूज विज़न। बक्सर
राजधानी पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली। भोजपुर जिले में बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान दो शूटरों को गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मुठभेड़ सुबह करीब 6:25 बजे भोजपुर के बिहिया-कटेया पथ पर नदी के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल कुछ अपराधी इस रास्ते से गुजरने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो शूटर घायल हो गए।






घायल शूटरों की पहचान
पकड़े गए घायल अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार सिंह (उम्र 22 वर्ष, पिता जंगबहादुर सिंह, निवासी लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर) और रवि रंजन कुमार सिंह (उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, निवासी चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर) के रूप में हुई है। बलवंत को हाथ और पैर में गोली लगी है। रवि रंजन को जांघ में गोली लगी है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए बिहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, एक कट्टा और मैगजीन भी बरामद की है। इनके अलावा एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पूछताछ में स्वीकार की संलिप्तता

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बलवंत और रवि रंजन ने पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस अब उनसे इस पूरे साजिश में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई थी हत्या चंदन मिश्रा की हत्या
गौरतलब है कि बक्सर के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा को मेडिकल पैरोल पर पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसी दौरान 17 जुलाई को सुबह अस्पताल में घुसे 5 हथियारबंद हमलावरों ने चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में पहले ही मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशु खान, भीम और हर्ष को कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस ताजा मुठभेड़ में तीन और की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हत्याकांड की साजिश और इसके पीछे के मास्टरमाइंड को लेकर अभी जांच जारी है। गिरफ्तार अपराधियों से और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों और एसटीएफ टीम को डीजीपी ने बधाई दी है।

