विश्वामित्र सेना ने टोल प्लाजा के समीप कांवरियों के लिए लगाया सहायता शिविर
कांवरियों के सेवा सनातन सेवा के संकल्प को यथार्थ रूप देना है : राजकुमार चौबे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सावन महीना के दूसरी सोमवारी को बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रविवार को विश्वामित्र सेना द्वारा टोल प्लाज़ा के समीप कांवड़ यात्रियों और शिवभक्तों की सेवा हेतु एक विशेष सेवा शिविर लगाया गया है। इस सेवा शिविर में ठहराव, जलपान, प्राथमिक उपचार तथा विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है। सेवा शिविर में विश्वामित्र सेना द्वारा एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में कांवड़ियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। यह सेवा पहले सोमवारी के पूर्व संध्या से ही लगातार दी जा रही हैं, और आगे भी 24 घंटे कार्यरत रहेगी। वही सेना के स्वयंसेवक लगातार यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात हैं।






राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने इस अवसर पर कहा कि विश्वामित्र सेना का उद्देश्य सनातन सेवा के संकल्प को यथार्थ रूप देना है। हमारा प्रयास है कि हर शिवभक्त इस यात्रा को सुरक्षित, सहज और श्रद्धा से पूर्ण कर सके। इसी भावना के साथ हमने सेवा शिविर में एम्बुलेंस जैसी अत्यावश्यक सेवा की भी व्यवस्था की है, ताकि कोई भी भक्त किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करे।


विश्वामित्र सेना की यह पहल स्थानीय प्रशासन और आम जनमानस द्वारा सराही जा रही है। शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों कांवरियों को लाभ मिल रहा है और यह सेवा श्रावण माह के अंत तक अनवरत रूप से जारी रहेगी। इस सेवा शिविर में शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा ,राहुल पांडेय, राज चौबे, दीपक जी, विक्की पांडेय, बिट्टू जी, उमेश प्रजापति, रजनीश मिश्र, मुना यादव इत्यादि लोगों द्वारा विशेष रूप से सहयोग किया।

