OTHERS

शहीद सुनील सिंह यादव की स्मृति में चौसा नगर पंचायत की ऐतिहासिक पहल, कई विकास योजनाओं को भी मिली मंजूरी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर जिला अंतर्गत चौसा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही शहीद हवलदार सुनील सिंह यादव की स्मृति को अमर बनाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय।

 

नगर पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि शेरशाहगढ़ में शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका शीघ्र अनावरण किया जाएगा। इसके अलावा यादव मोड़ के समीप शहीद के नाम पर भव्य तोरणद्वार का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया। यही नहीं, यादव मोड़ से शेरशाहगढ़ तक की सड़क का नाम अब शहीद सुनील सिंह यादव मार्ग होगा। इन फैसलों से न केवल शहीद के प्रति नगरवासियों की श्रद्धा झलकी, बल्कि स्थानीय लोगों में गौरव और सम्मान की भावना भी और गहरी हो गई।

 

बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने की और संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार द्वारा किया गया। बैठक में नगर के विकास और सुविधाओं से जुड़े कई अन्य प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गई। बारिश के मौसम में नगर के जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को तात्कालिक राहत देने के लिए राबिश और ईंट के टुकड़े बिछाने की योजना को मंजूरी दी गई। इसके अलावा वार्ड संख्या 6 में सामुदायिक भवन और विवाह मंडप का निर्माण, नगर क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार मिनी हाईमास्ट लाइट की स्थापना, तथा नगर के छूटे हुए क्षेत्रों में 80 तिरंगा लाइट लगाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष सरिता देवी, वार्ड पार्षदगण नयनतारा देवी, चंदन कुमार, छोटेलाल चौधरी, पुष्पा देवी, अंजू कुमारी, रिजवान खान, स्वच्छता प्रभारी हैदर अरसद नकवी समेत अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के इन निर्णयों की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है और कहा कि शहीद के सम्मान में लिए गए निर्णय आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेंगे। साथ ही नगर में बुनियादी सुविधाओं के सुधार की दिशा में ये योजनाएं अहम साबित होंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button