सावन के रंग में रंगे नन्हें-मुन्ने बच्चे, कैम्ब्रिज स्कूल में भव्य सावन महोत्सव आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जूनियर विंग), सिंडिकेट, बक्सर के सभागार में शनिवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सावन महोत्सव को यादगार बना दिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन मास के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।






सावन से जुड़े पारंपरिक गीतों और थीम पर सजे इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मासूमियत और उत्साह से ऐसा समां बांधा कि सभागार तालियों से गूंज उठा। हर प्रस्तुति पर मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कक्षा-दो से अनोखी, अविका, नैन्सी, अर्पिता, आलिया, अव्यान, शाश्वत, भाव्या, वैष्णवी, गार्गी, दृष्टि, अंशिका ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा-एक के सत्यम, प्रेमांस, आयुष, अनमोल, करण, पहल, आराध्या, अदिति, आरुषि, सान्बी, आहना और नव्या ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूकेजी वर्ग से रूपेश, श्रेयश, अंश, प्रांजल, अराध्या, राम्या, शिवानी, साक्षी ने अपने नृत्य से तालियां बटोरी। वहीं एलकेजी से आइना, जिया, आरव, केयूर, अयांश, उत्कर्ष और नर्सरी से अंश, शिवांश, आरव, वेदांत, शुभांगी, शाम्भवी, सार्थक, रौनक आदि बच्चों ने अपनी प्यारी प्रस्तुतियों से खूब वाहवाही लूटी।

निदेशक ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और उनके भीतर कला के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी में जुटे सभी शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की।
शिक्षकों का विशेष योगदान
इस अवसर को सफल बनाने में पूजा पाण्डेय, संजीवनी, प्रीति राय, प्रिया उपाध्याय, कृति राय, इंशा ईमाम, नेहा उपाध्याय, निधि कुमारी, आरती कुमारी, अतीक्षा श्रीवास्तव, सोनम वर्मा, प्रेरणा मिश्रा, सोनाली, अनुराधा पोद्दार, रिद्धि दूबे और प्रियम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपा उपाध्याय और पूजा पाण्डेय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-प्रधानाचार्या रीता सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस आयोजन को लंबे समय तक याद रखने वाला बताया।

