फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुयी बैठक, 21 जुलाई को विधानसभा घेराव की तैयारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बक्सर के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक का संचालन डुमरांव अनुमंडल के अध्यक्ष हरेंद्र पासवान ने की।









कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि लंबित जन वितरण प्रणाली की छः सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में संयुक्त मोर्चा बनाकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के हित में सरकार से लड़ाई लड़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को धरना, प्रदर्शन एवं अनशन के माध्यम से कई एक बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन सरकार के निरंकुश रवैया के चलते मांग पत्रों पर विचार आज तक नहीं किया गया। उन्होंने फिर सरकार से मांग किया गया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की दर्जा या पैतीस हज़ार मानदेय देने,अनुकंपा में उम्र सीमा को समाप्त के साथ में सप्ताहिक की छुट्टी सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का आवंटन बराबर करने को लेकर दिनांक 21 जुलाई को बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आहवान पर अपनी मांगों को दिखा विधानसभा का घेराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। संगठन के हो रहे मुजफ्फरपुर के अधिवेशन में भाग लेने पर भी चर्चा की गई साथ ही लंबित मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।






कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव हृदय नंद मिश्र, बैजनाथ यादव, ललन सिंह ,हरेंद्र पासवान, गुलाब रजक, वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार राम, गोपाल यादव, मोहम्मद तैयब अंसारी, हृदय नारायण यादव, सुनील कुमार सिंह, सिद्धनाथ राय, केशव प्रसाद, फागु सिंह, हरि नारायण यादव, रिंकेश कुमार पाल, श्री भगवान राम, दिलीप रजक, शिव कुमार राम, कृष्णकांत तिवारी, पप्पू सिंह, दीनदयाल राम, सुभाष राम, राजेंद्र यादव, देव पूजन सिंह, ओमेंद्र पासवान, रितेश चौहान, हरिशंकर राम, विनोद कुमार सिंह, राम आशीष कुशवाहा के अलावा भारी संख्या में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मौजूद मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

