सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा सड़क से लेकर मंदिर तक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सावन के पावन माह की पहली सोमवारी पर जिले का हर कोना महादेव की भक्ति और भगवा वस्त्र का नजारा दिखा। अहले सुबह से ही श्रद्धालु कांवड़ियों के जयकारों से नगर और गांव के शिवालय गुंजायमान हो उठे। ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, इटाढ़ी क्षेत्र के सोखा बाबा मंदिर, चरित्रवन स्थित नाथ बाबा मंदिर, रामरेखा घाट का रामेश्वरनाथ मंदिर, सोहनीपट्टी गौरीशंकर मंदिर और पातालेश्वर नाथ मंदिर समेत दर्जनों शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।






हर-हर महादेव, बोल बम के नारों से गूंजा नगर
शहर के चरित्रवन गंगा तट पर स्थित नाथ बाबा मंदिर में श्रद्धालु गंगा से पवित्र जल भरकर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। हर-हर भोलेनाथ और बोल बम के जयघोष से शिवालय का हर कोना भक्ति रस में डूबा रहा। मंदिर के बाहर बेलपत्र, भांग, धतूरा और दूध की दुकानों पर श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखते ही बन रही थी। रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर में महिलाओं और युवतियों की बड़ी संख्या सुबह से ही नजर आई। वे पहले बेलपत्रों पर ‘राम-राम’ लिखकर मंदिर में प्रवेश कर शिवलिंग का जलाभिषेक करतीं और फिर नंदी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कहतीं। यहां का नजारा विशेष रूप से मन को मोह लेने वाला था।

सभी शिवालयों में उमड़ी आस्था, भक्तिमय हुआ माहौल
सोहनीपट्टी गौरीशंकर मंदिर, पातालेश्वर नाथ, नौलखा पंचमुखी शिव मंदिर, सिविल लाइन के सिद्धनाथ बाबा मंदिर, प्रखंड परिसर स्थित शिवालयों सहित सभी मंदिरों में भक्तों का रेला दिनभर जारी रहा। मंदिर समितियों द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। हर जगह शिव शक्ति के भजन और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। सावन की पहली सोमवारी पर भगवान शिव का यह दिव्य दरबार हर भक्त को अद्भुत शांति और आनंद की अनुभूति कराता रहा।
वीडियो देखें :

