बक्सर पहुंचे ईएसडब्ल्यू सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस डॉक्टर नितिन चंद्रा जिला प्रशासन एवं पूर्व सैनिको के साथ की बैठक
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ ने सचिव ऑफ डिफेन्स को पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन और सैनिक कल्याण कार्यालय तथा सैनिक आराम गृह के लिए जमीन आवंटन की रखी मांग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में डॉक्टर नितिन चंद्रा ईएसडब्ल्यू सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस का जिला सैनिक कल्याण केंद्र और बक्सर जिला के तमाम पूर्व सैनिक के साथ बैठक हुआ। जिसमें बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के बक्सर जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह डुमरांव अनुमंडल के अनुमंडल अध्यक्ष सेना मेडल हरिशंकर सिंह, कर्नल राजेश सिंह, कैप्टन संतोष सिंह, कैप्टन धर्मराज सिंह, पेंशन डायरेक्टर राजबली यादव के अलावा जिले के सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।






बैठक में जिसमें सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडे ने अपने कार्यालय के द्वारा चलाए गए कल्याण योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया इसके बाद सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सिलसिलेवार अपनी मांगों और समस्याओं को रखते हुए सेक्रेटरी साहब के सामने एक-एक बात को स्पष्ट रूप से रखा जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन और सैनिक कल्याण कार्यालय तथा सैनिक आराम गृह के निर्माण के लिए जमीन आवंटन और भवन निर्माण का कार्य रहा इसके लिए उन्होंने एक मांग पत्र भी सौंपा।


रामनाथ सिंह ने सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस से कहा कि जिन पूर्व सैनिकों का आर्म्स लाइसेंस ट्रांसफर नहीं हो रहा है उसके लिए आग्रह किया गया कि इस पर उचित कार्रवाई करके जिला में ही आर्म्स लाइसेंस का रिन्यूअल का प्रावधान किया जाए। बक्सर जिला में स्पर्श केंद्र खोलने के लिए भी आग्रह किया गया। ईसीएचएस में खड़े एंबुलेंस का दायरा बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया गया जिससे दूर दराज के पूर्व सैनिकों को इसका पूरा लाभ मिल सके। ईसीएचएस में दवाओं की आपूर्ति जो की पूरी तरह से नहीं हो पाती है या बदल दी जाती है उसके लिए भी कोई एक प्रावधान करने का आग्रह किया गया। अनुश्रवण समिति का गठन होने के बाद भी अभीतक एक बार भी बैठक नहीं किया गया है जिसको बैठक करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा कई पूर्व सैनिकों ने अपनी पर्सनल समस्याओं को जिलाधिकारी और सचिव साहब के सामने रखा जिसका तुरंत समाधान करने के आश्वासन दिया गया।
बिहार सरकार द्वारा शहीद परिवार को 50 लाख रुपए का अनुग्रह राशि देने पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर के द्वारा बिहार सरकार को धन्यवाद दिया गया। अध्यक्ष द्वारा अपना एक प्रतीक चिन्ह देकर के सचिव साहब को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत डॉक्टर नितिन चंद्र ने अपने एक-एक बात से पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पूर्व सैनिकों ने भी सचिव महोदय की बात को बहुत ध्यान से सुना और समझा। प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन के लिए वालंटियर कार्य करने का वचन भी दिया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पीसीडीए इलाहाबाद संदीप सरकार और लाइजन अधिकारी मनोज सिंह को भी धन्यवाद किया क्योंकि बक्सर जिला में कई पूर्व सैनिक और वीर नारियों के घर में उनके वजह से लाखों लाख रुपए का भुगतान हुआ है। अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों को पीसीडीए संदीप सरकार और मनोज सिंह बहुत गंभीरता से लेते हुए इनका कार्य करते हैं इस पर सचिव महोदय ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हम इनको प्रशंसा पत्र अपने कार्यालय से भिजवाएंगे।
आखरी में रामनाथ सिंह ने सचिव नितिन चंद्रा को धन्यवाद किया कि बक्सर के पूर्व सैनिकों के प्रति उनका जो प्रेम है और उनका लगाव है हमेशा पूर्व सैनिकों लिए वह चिंतित रहते हैं इस चीज के लिए बक्सर के पूर्व सैनिक सदैव उनके आभारी रहेंगे। आखरी में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे ग्रुपिंग फोटो हुआ और वहां से सभी लोगों ने अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान किया। बैठक में कोषाध्यक्ष शिव मंगल सिंह, दयाशंकर यादव, हरेराम यादव, चक्की प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, हरे कृष्ण पाल, राजेश्वर यादव, रमेश सिंह, इसके अलावा डुमराव अनुमंडल से जय प्रकाश प्रसाद, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, शेषनाथ राय, ललन तिवारी, अरुण तिवारी, ललन चौधरी, अवध यादव, मिथलेश सिंह, ध्रुव यादव के अलावे नवानगर, चौसा, सेमरी, ब्रह्मपुर प्रखंड से सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

