डुमरांव में 30 बिहार बटालियन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, कैडेटों ने किया रक्तदान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव में 30 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता 30 बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन एवं एडमिन कमांडर हेमंत बेलवाल ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेटों और जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।









शिविर में उपस्थित बीएचएम राहुल सिंह और सीएचएम नितिश कुमार की देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। एनसीसी कैडेटों में एसएम कॉलेज की छात्राएं अंजना कुमारी, प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, कृति शर्मा और सोनम कुमारी ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। वहीं डीके कॉलेज के कैडेटों में सोनू कुमार, अभिनव गिरी, अनूप कुमार, दीपू टाइगर, पिंटू कुमार, रूपेश कुमार और साहिल कुमार सिंह ने भी अपने रक्त से जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया।






कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन ने सभी रक्तदाताओं और उपस्थित कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। जब हमारे परिवार या हमें स्वयं रक्त की आवश्यकता होती है, तब रक्तदाता हमारे लिए देवदूत साबित होते हैं। इसी तरह हमें भी आगे आकर दूसरों की जिंदगी बचाने में सहयोग करना चाहिए।” शिविर में 30 बिहार बटालियन के पुलिस कांस्टेबल, सभी पीआई और एनसीसी के अन्य कैडेट भी मौजूद रहे। सभी ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान में भाग लेने की अपील की। शिविर के सफल आयोजन के लिए अस्पताल प्रशासन ने एनसीसी बटालियन और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

