नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा एवं आशा फैसिलेटर संघ का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी




न्यूज विजन | बक्सर
राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ का नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान जिला के सभी प्रखंडों में आशा एवं आशा फैसिलेटर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए बिहार सरकार को चेताते के हुए आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने कहा की अगर सरकार की कुम्भकर्णी निंद्रा नहीं टूटती है तो हम और उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जवाबदेही स्वास्थ्य प्रशासन की होगी।
सदर प्रखंड मुख्यालय पर आशा कर्मियों ने कहा कि सरकार हमलोगों की 9 सूत्री मांगों की पूर्ति करें और स्वास्थ्य मंत्री जिन्होंने अपने घोषणापत्र में आशाओं के संबंध में घोषणा किया है। उन घोषणाओं को पूरा करें नहीं तो आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। राजपुर प्रखंड में सुधा सुमन, चौसा में मंजू कुमारी, बक्सर मीरा कुमारी, इटाढी कंचन कुमारी व अरुण कुमार ओझा, ब्रह्मपुर दुर्गावती देवी व परमहंस सिंह, डुमराव सुनैना देवी, सिमरी कुमारी फूल कुमारी व विनोद श्रीवास्तव, लालबाबू राम सहित अन्य प्रखंडों में भी झंडा बैनर के साथ धरना दिया गया। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के जिला संयोजक एवं आशा के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि जिला के हड़ताल को सफल बताया एवं धन्यवाद दिया और आह्वान किया कि सरकार को मुकम्मल मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प ले। ज्ञातव्य हो कि राज्य के कोरियर संघ ने भी 17 तारीख को सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन एवं 18 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है जिससे इस हड़ताल को और बल मिलेगा।

