आत्मा उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी को दी गई भावभीनी विदाई



न्यूज़ विज़न। बक्सर
कृषि विभाग अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) बक्सर में शनिवार को एक भावुक पल तब आया जब उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी के विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक उद्यान किरण भारती सहित सभी अधीनस्थ कर्मी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल एवं कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।








समारोह की शुरुआत में सभी कर्मियों ने बेबी कुमारी के कुशल नेतृत्व, सौम्य व्यवहार और टीम भावना की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यकाल को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में आत्मा बक्सर के कार्यों को नई दिशा देने और टीम को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई। विदाई के क्षणों में उपस्थित सभी कर्मियों की आँखें नम हो गईं। सबने एक स्वर में कहा कि मैडम का साथ छोड़ना बेहद कठिन है, लेकिन यह विभागीय प्रक्रिया है, जिसे समझते हुए सभी को स्वीकार करना पड़ता है।




समारोह के दौरान उप परियोजना निदेशक ने भी अपने संबोधन में कहा कि आत्मा बक्सर की पूरी टीम के साथ काम करके उन्हें हमेशा यादगार अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि यहाँ के सहयोगियों से मिला स्नेह और समर्थन उनके लिए हमेशा एक प्रेरणा बना रहेगा। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने सभी कर्मियों को यादगार स्वरूप उपहार भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का समापन भावुक माहौल में धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इस बात की उम्मीद जताई कि जहाँ भी वे जाएँगी, अपने कार्य व व्यक्तित्व से नई मिसाल कायम करेंगी। मौके पर कार्यालय कर्मी रघुकुल तिलक, बीटीएम अजय सिंह, चन्दन कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

