देश को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं
सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड सिविल लाइन में स्वदेशी वस्तुओं पर आयोजित हुआ संगोष्ठी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गैर सरकारी शिक्षा में देश की अग्रणी संस्थान भारती शिक्षा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार शहर के सिविल लाइंस स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में देश को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के निमित प्रांत के विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों, समाज सेवियों तथा शिक्षा और चिकित्सा व व्यवसाय से जुड़े हुए क्षेत्र से कई प्रभुत आस्तियों में विद्या भारती विद्यालयों और समाज में स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम उपयोग करने को हेतु एक कार्य योजना बनाया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण के प्रांतीय प्रमुख राजीव रंजन ने हमारी बढ़ती हुई जनसंख्या को एक चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर बताया तथा विद्यालयों में हरेक स्वदेशी उत्पादक की एक सूची भी लगाने की सलाह दी।







कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ भगवान प्रसाद ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा को मूलतः भारतीय बताते हुए इसे सभी रोगों से बिना दवा के ही शरीर के विभिन्न बिंदुओं पर दबाव देकर गंभीर बीमारियों को भी ठीक करने का डेमो दिया। पतंजलि के जिला महामंत्री रंजन तिवारी ने बाबा रामदेव को स्वदेशी वस्तुओं का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन के बदले ऑफलाइन वस्तुएं खरीद कर छोटे व्यवसायों के जीवकोपार्जन की भी सोचनी चाहिए। विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने समाज में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए गहन जागरूकता अभियान चलाने तथा संकल्प के साथ कुछ करने की बात पर जोड़ दिया। विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने हर भारतीय से आह्वान करने हुए कहा “तन स्वदेशी, मन स्वदेशी, निर्भण स्वदेशी, हे मातृभूमि तुझे स्वदेशी से पाट दूं”।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस गोष्ठी को वक्त की मांग बताते हुए सभी अतिथियों, अधिकारियों, व आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजीव खन्ना, दक्षिण प्रांतीय सेवा प्रमुख गंगा चौधरी, दक्षिण प्रांत के स्वदेशी जागरण के मार्गदर्शक परमेश्वर जी, स्वदेशी जागरण विभाग संयोजक जैनेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत विद्या भारती के कई आचार्य समाज से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

