गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
महंथ राजाराम शरण दास जी महाराज के सानिध्य में होगा आध्यात्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालु जनों से उपस्थिति की अपील




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर को ध्यान में रखते हुए शहर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में आध्यात्मिक आयोजन की विशेष तैयारियाँ की गई हैं। इस आयोजन में महंथ श्री राजाराम शरण दास जी महाराज के दिव्य सानिध्य में श्री श्री 108 भक्तमाली मामाजी महाराज के शिष्य एवं पौत्र श्याम चरण दास जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।









यह कथा गुरुवार, 3 जुलाई से बुधवार, 9 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 3 बजे से 7 बजे तक आश्रम परिसर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। कथा का उद्देश्य न केवल भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उनके जीवन में धर्म, भक्ति, और सदाचार के मार्ग को और अधिक दृढ़ करना भी है। कथा वाचक श्याम चरण दास जी द्वारा श्रीमद् भागवत की अमृतमयी कथा श्रवण कर श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, गोपी प्रेम, और भागवत धर्म के विभिन्न प्रसंगों से लाभान्वित होंगे।






आयोजक मंडल की ओर से समस्त श्रद्धालुओं, भक्तगणों एवं धर्म प्रेमियों से अपील की गई है कि वे समय से आश्रम पधारकर इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का लाभ लें और अपने जीवन को भक्ति रस से सराबोर करें। कथा स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्ममय वातावरण का अनुभव करें और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने आध्यात्मिक जीवन को पुष्ट करें।

