बक्सर की बेटी निवेदिता कुमारी ने एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का गौरव, गांव में जश्न का माहौल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तिवारीपुर गांव के ललन जी पांडेय की पोती निवेदिता कुमारी ने एमबीबीएस की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है। निवेदिता की इस शानदार सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है। गांववासियों ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाइयां दीं।









निवेदिता कुमारी ने अंडमान-निकोबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (ANIIMS) से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के प्रति शुरू से ही गंभीर रही निवेदिता ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल तिवारीपुर गांव, बल्कि पूरे बक्सर जिले में गर्व की भावना है। निवेदिता के पिता मर्चेंट नेवी में सेवारत हैं और परिवार की प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने बेटी को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। निवेदिता की माता भी गृहिणी होते हुए हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलीं और हर परिस्थिति में उन्हें संबल प्रदान किया।






इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गणेश उपाध्याय एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशांक शेखर ने निवेदिता को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं। गांव में निवेदिता की सफलता को लेकर जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने खुशी मनाई और इसे नई पीढ़ी के लिए मिसाल बताया।निवेदिता कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिजनों को देते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है।

