सरकारी सेवक का दर्जा समेत आठ सूत्री मांगो को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला बक्सर की संयुक्त कार्यकारणी की बैठक किला मैदान के रामलीला मंच पर की गई बैठक में सभी विक्रेताओं के द्वारा यह एक मांग आवाज उठाई कि जन वितरण दुकानदारों को सरकारी सेवक की दर्जा मिले एवं ₹30000 मासिक मानदेय और ₹300 प्रति क्विंटल वितरण हेतु मार्जिन मनी की भी मांग की गई। इसके साथ ही बिहार सरकार के यहां लंबित 8 सूत्री मांगो को पूरा किया जाय।






बिहार सरकार के खाद्य सचिव एवं विभागीय मंत्री से कई बार वार्ता होने के बाद भी विक्रेताओं की मांग को पूरा नहीं किया गया। जिससे विक्रेताओं में काफी असंतुष्ट है जबकि बिहार सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की वादा कर रही है इसमें बिहार के जन वितरण दुकानदार लगभग 55 हजार हैं। उन्हें सरकारी सेवक की दर्जा दिया जाए। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने कहा जन वितरण दुकानदारों को दुकान पर वजन करके खाद्यान्न की आपूर्ति की जाए और समय से रोस्टर के अनुसार सभी विक्रेताओं को एक साथ पंचायत द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति हो। जिला महामंत्री सच्चिदानंद उपाध्याय ने कहा की जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक जन वितरण दुकानदारों के द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया किया जा रहा है। जबकि सरकार के द्वारा प्रति महीना विक्रेताओं का मार्जिन मनी का भुगतान करने का वादा था लेकिन अभी तक लगभग आठ माह का मार्जिन मनी बिहार सरकार के रुका हुआ है उसे तत्काल देने की मांग की गई। अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह ने बताया कि अनुमंडल के सभी विक्रेता की पोस मशीन बहुत पुराना हो चुका है उसे नया बदलने की मांग सरकार से किया गया।

अनुमंडल अध्यक्ष जीतनारायण राम ने कहा कि विक्रेताओं को खराब खाद्यान की पूर्ति होने के बाद उसे वापस करने में राज्य खाद्य निगम आना कानी कर रही है। जबकि खाद्यान्न सही और गुणवत्ता युक्त वितरण करना है जिला संगठन मुन्ना सिंह यादव ने बताया कि विक्रेताओं को 50 लख रुपए का जीवन बीमा होना चाहिए और वितरण के समय सुरक्षा व्यवस्था भी होने चाहिए जिला संगठन मंत्री कुशेश्वर सिंह ने कहा कि जिले के विक्रेताओं अपना माह जुलाई तक सदस्यता ग्रहण कर ले ताकि आगे के संघर्ष के लिए एकजुटता में आपका सदस्यता जरूरी है। महिला मोर्चा जिला सचिव आरती देवी ने कहा कि संगठन के सभी विक्रेताओं को एकजुट होकर बिहार सरकार के यहां लंबित विक्रेताओं की मांगों को पूरा करने में हमलोग आगे आए और महिला मोर्चा से भी अनुरोध किया कि सभी महिलाएं संगठन को आगे आकर के संघर्ष में शामिल होना चाहिए ताकि हमारी मांग पूरी हो सके।
जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी तो बक्सर जिले के विक्रेता मार्जिन मनी 8 महीने का और अनुकंपा के साथ विक्रेताओं को खाद्यान्न दुकान पर वजन करके देना और विक्रेताओं से भी कहा कि अगर विक्रेताओं की यह मांग पूरा नहीं होगा तो आगामी महीना में कभी भी वितरण व्यवस्था हम लोग बंद कर देंगे जिसकी सारी जवाब दे ही सरकार और जिला प्रशासन की होगी। बैठक में काफी विक्रेताओं ने भाग लिया जिसमें उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद हदीस, पारस सिंह, नंद जी गिरी, संजय प्रसाद, ओमप्रकाश पासवान, श्री भगवान राम, धर्मेंद्र सिंह, रमेश यादव, वीरेंद्र लाल, लाल साहब सिंह, शैलेंद्र सिंह, गया प्रसाद चौरसिया, अरविंद कुमार सिंह, सोनू शर्मा अन्य प्राधिकारी संगठन के शामिल हुए।

