वामनेश्वर मंदिर में हुई भगवान वामन की भव्य आरती




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के वामनेश्वरनाथ मंदिर में प्रत्येक गुरुवार की शाम भगवान वामन के नाम विशेष आरती का आयोजन किया गया। इसका आयोजन समाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय के पहल पर किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भगवान वामन मन्दिर में आरती पहली बार नहीं किया जा रहा हैं बल्कि कई वर्षों से मंदिर प्रशासन एक कमेटी गठन कर श्री वामनेश्वरनाथ मन्दिर सेवा समिति के द्वारा भगवान वामन की आरती मन्दिर में किया जाता हैं लेकिन इस आधुनिक युग में मंदिर का प्रचार-प्रसार नही होने से बक्सर नगर ही नहीं बल्कि भारत के लोगो को मंदिर बक्सर में कहा पर उपस्थित है मालूम ही नहीं हैं साथ ही मंदिर का विकास जो होना चाहिए वो मन्दिर प्रशासन और आसपास के लोगों के प्रयास से थोड़ा बहुत ही हो पाया। वही राघव पांडे ने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को भगवान वामनेश्वर की आरती की जाएगी। मौके पर सतेंद्र चौबे पुजारी, सनातनी सौरभ चौबे, निक्कू ओझा, पंकज उपाध्याय, मनोरंजन उपाध्याय, श्याम जी यादव, सुंदरम कुमार, राजा मिश्रा, राधेश्याम उपाध्याय आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।

