वार्षिक स्थापना दिवस पर साईं बाबा मंदिर में भव्य आयोजन
सांई संध्या में गोपाल राय व गुड्डू पाठक देंगे प्रस्तुति




न्यूज़ विज़न। बक्सर
श्री साईं श्रद्धा संस्थान, सतीघाट, बक्सर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री साईं बाबा मंदिर का वार्षिक पूजन एवं स्थापना दिवस समारोह आगामी 30 जून, सोमवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन से जुड़ी पूरी जानकारी संस्थान के सदस्य सुरेश संगम द्वारा दी गई।







सुबह से शुरू होंगे धार्मिक अनुष्ठान
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6 बजे मंदिर परिसर में वार्षिक पूजा, पूर्णाहुति एवं हवन से होगी। श्रद्धालु इस दौरान विशेष पूजन में भाग लेंगे तथा हवन-पूजन के साथ भक्तिमय वातावरण में साईं बाबा का स्मरण करेंगे। पूर्वाह्न 11:30 बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भजन-कीर्तन के साथ शामिल होंगे। पालकी यात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में लौटेगी। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे से सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

संध्या 6 बजे से “साईं संध्या”, कलाकारों की प्रस्तुति
कार्यक्रम की विशेष कड़ी के रूप में शाम 6 बजे से साईं संध्या का आयोजन होगा। इस धार्मिक-सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक गुड्डू पाठक एवं उनकी टीम भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर कर देगा। कार्यक्रम की एक और खास बात यह है कि लोकप्रिय अभिनेता व गायक गोपाल राय भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे।
संस्थान ने सभी श्रद्धालुओं से की सहभागिता की अपील
श्री साईं श्रद्धा संस्थान ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में सपरिवार पहुंचकर धर्म लाभ एवं साईं बाबा की कृपा प्राप्त करें। आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्थान के सभी सदस्य एवं स्थानीय श्रद्धालु सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

