व्यवहार न्यायालय के समय में हुआ बदलाव, 30 जून से सुबह 10 बजे से
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार न्यायालय का नया शेड्यूल सोमवार से लागू




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने शुक्रवार को एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए व्यवहार न्यायालय बक्सर के कार्यालय एवं न्यायिक कार्य संचालन के समय में परिवर्तन की घोषणा की है। यह नया समय-सारणी सोमवार, 30 जून 2025 से प्रभावी होगी। जारी निर्देश के अनुसार अब न्यायालय कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुले रहेंगे। पहले की तुलना में यह बदलाव न्यायिक कार्यों की बेहतर निगरानी और न्यायिक प्रक्रिया की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।






न्यायिक कार्य संचालन (कोर्ट की कार्यवाही) के लिए समय को इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

* प्रथम पाली: सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक
* लंच ब्रेक: दोपहर 1:30 बजे से 2:00 बजे तक
* द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बार संघ के सचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि यह निर्णय न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुसंगत एवं सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह नया समय-सारणी अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मियों एवं न्यायालय में आने वाले आम नागरिकों के बीच समन्वय को बेहतर बनाएगा और कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा। बार संघ सचिव ने सभी अधिवक्ताओं एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस नई समय-सारणी का पालन करें और समय पर उपस्थित होकर न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें।

