ट्यूशन पढ़नेवाली छात्रा को लेकर फरार गुरुजी को एक वर्ष बाद हिमाचल से पुलिस ने पकड़ा




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डमराव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग एक वर्ष पूर्व ट्यूशन छात्रा को लेकर फरार गुरुजी को बक्सर पुलिस हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उस किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस दोनों को लेकर बक्सर के लिए आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी आरोपी शिक्षक गोपाल यादव के यहां ट्यूशन पढ़ा करती थी। ट्यूशन टीचर ने उसे बहला-फुसलाकर शादी के नीयत से भगा ले गया। दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि दोनों हिमाचल प्रदेश में हैं। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया है। पुलिस अब दोनों को बक्सर लेकर आ रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

