नगर पंचायत चौसा में रानी घाट, बाजार घाट व मल्लाह टोली घाट के सौंदर्यीकरण कार्य को मिली रफ्तार
डीपीआर तैयार करने के लिए बुधवार को प्रारंभ हुई मापी प्रक्रिया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर पंचायत चौसा अंतर्गत ऐतिहासिक और जनसरोकार से जुड़े रानी घाट, बाजार घाट एवं मल्लाह टोली घाट के निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर वर्षों से लंबित मांग अब साकार होती दिख रही है। मुख्य पार्षद किरण देवी के सतत प्रयास और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते यह पहल निर्णायक मोड़ पर पहुंची है।







गौरतलब है कि मुख्य पार्षद किरण देवी की अनुशंसा पर जिला पदाधिकारी बक्सर ने दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को बुडको पटना के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजकर तीनों घाटों के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने हेतु कंसल्टेंट की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया था। इसके बाद भी प्रक्रिया में देरी होती रही, लेकिन मुख्य पार्षद द्वारा बार-बार बीस सूत्री बैठक, दिशा बैठक एवं संबंधित विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों को पत्र भेजकर यह मुद्दा लगातार उठाया गया। और मुख्य पार्षद के आग्रह पर अंततः डीपीआर निर्माण प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई। बुधवार को बक्सर परियोजना निदेशक कामेश्वर प्रसाद, सहायक परियोजना निदेशक ऋतुराज कुमार, बुडको पटना से आए कंसल्टेंट पवन कुमार एवं उनकी टीम जिसमें अभिषेक कुमार, अंबुज सेठ एवं शक्ति शुक्ला ने रानी घाट, बाजार घाट और मल्लाह टोली घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और डीपीआर हेतु मापी का कार्य प्रारंभ किया।

इस अवसर पर जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव (अधिवक्ता) सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, अशोक यादव, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावा पूर्व सरपंच इम्तियाज रजक, सुग्रीव चौधरी, संतोष चौधरी, मुन्ना चौधरी, राजू चौधरी, ईश्वर सिंह, दीपक चौधरी, रामप्रवेश राजभर, अरुण कुशवाहा, भरत पांडे, संतोष कुशवाहा, उदय तत्वा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। जन आकांक्षाओं से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत से नगर वासियों में उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि डीपीआर निर्माण के बाद इन घाटों का रूपांतरण जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा और यह स्थल पर्यटन एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी नई पहचान पाएंगे।

