एसपी की मौजूदगी में तिहरे हत्याकांड के आरोपियों के घर हुयी कुर्की की कार्यवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड के अहियापुर गांव में बीते 24 मई को दिल दहला देने वाली हुयी घटना के पांचवे दिन पुलिस प्रशासन ने हत्या आरोपितों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय की तरफ से जारी कुर्की वारंट के बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाकर घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने के बाद उसके आरोपितों की संपत्ति की कुर्क की गई। कोर्ट के तरफ से जारी नोटिस के आलोक में हत्या आरोपित पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति मनोज यादव एवं पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव, कुणाल यादव सभी ग्राम अहियापुर एवं महेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक रामपुर शामिल हैं। पहले दिन की गई कार्रवाई में अहियापुर गांव के शामिल आरोपितों के घर की कुर्की की गई। इस हत्याकांड में शामिल दस और नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। विदित हो की घटना के पांच दिनों बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।






न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के बाद भी हत्या आरोपियों के सरेंडर नहीं करने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद जैसे ही इस गांव में कुर्की जप्ती की कार्रवाई के लिए प्रशासन का काफिला पहुंचा क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर दूर से ही देखने के लिए बेचैन दिखे। कार्रवाई स्थल पर पहले पहुंचे मजिस्ट्रेट सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के अलावा पुलिस बल के जवान मौजूद थे। जहां कागजी कार्रवाई करने के बाद एसडीपीओ धीरज कुमार, एसपी शुभम आर्य के पहुंचते ही कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस के तरफ से की गई पहली कार्रवाई से लोग काफी चर्चा कर रहे थे। अभी भी इस कांड के पीड़ित न्याय की उम्मीद में है।


प्रशासन के तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई में हत्या आरोपियों के घर में रखे गए कई कीमती सामान को पुलिस ने जप्त किया है। जिसकी कागजी कार्रवाई करने के बाद थाना लाया जाएगा। ऐसा अनुमान है कि इसमें घर के कई कीमती आवश्यक सामान है। जिसे पुलिस ने जप्त किया है। पहले दिन हत्या के मुख्य आरोपित मनोज यादव के घर के सामानों की जप्ती की गई है।

