बिहार में कांग्रेस के सरकार बनी तो माई बहन मान योजना के तहत मिलेगी ₹2500 – डॉ मनोज पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में बक्सर प्रखंड के गगौरा, पतेलवा, परसिया में घर घर कांग्रेस झंडा वितरण किया गया। डॉ पांडे ने कहां की आने वाले 2025 के चुनाव में बिहार में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो माई बहन मान योजना के तहत हर गरीब महिलाओं को₹2500 की मानदेय राशि दी जाएगी।






डॉ पांडे ने कहा है कि यह बिहार के लिए एक क्रांतिकारी कदम है जो महिलाओं को सशक्तिकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी कांग्रेस परिवार महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण समृद्ध बनाने के लिए हर माह माई बहन मान योजना के तहत ₹2500 के मानदेय दी जाएगी। पांडे ने कहा कि राहुल गांधी की योजना बिहार के लिए और बिहार के महिलाओं के लिए एक नजीर पेश करेगी डॉ पांडे ने कहा कि आने वाले सप्ताह के बाद घर-घर राहुल गांधी को संदेशों को पहुंचने का बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी कार्य करेगी।


वही प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि बिहार में माई बहन मानं योजना के तहत गरीब महिलाओं को ₹2500 का मानदेय कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही पहले कैबिनेट में पारित कर इसे लागू किया जाएगा इस मानदेय योजना से बिहार की महिलाओं की हालत सुधरेगी एवं गरीबी से बाहर निकलेगी यह एक क्रांतिकारी कदम है राहुल गांधी की।

