ए एस एम उच्च विद्यालय बलिहार में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम “मशाल 2024” का हुआ समापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मशाल 2024 (बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज) के अंतर्गत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन ए एस एम उच्च विद्यालय बलिहार में किया गया। जिसका समापन शनिवार को प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल, टीशर्ट और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।









कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका ममता तिवारी ने किया। वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मराज चौरसिया व ए एस एम उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाम्भवी राय संकुल संसाधन केंद्र समन्यवक राघवेन्द्र त्रिवेदी के साथ साथ मध्य विद्यालय बड़कागाँव के शिक्षक राकेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, कृष्ण कुमार मिश्र, मंजर तनवीर, रंजीत चौबे, शिक्षिका अर्चना तिवारी और उच्च विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।






मशाल’ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, कम उम्र में प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के योग्य बनाना है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाम्भवी राय ने कहा कि सभी विकास गतिविधि पर निर्भर करता है। प्रयास के बिना शारीरिक या बौद्धिक रूप से कोई विकास नहीं होता है, और प्रयास का मतलब है काम। कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप ही कोई भी चीज प्राप्त की जा सकती है। अंत मे सभी ने समस्त छात्र, छात्राओं का हौसला अफजाई किया उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सफलता की बधाई दी और उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

