OTHERS

अकालूपुर पुलिया नवनिर्माण कार्य हुआ आरम्भ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

डुमराँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एक बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत आवश्यक परियोजना अकालूपुर पुल के नवनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुके पुलिया के नवनिर्माण किया जाएगा । इस कार्य के आरंभ में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डायवर्सन बनाने के कार्य की शुरुआत डुमराँव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने अपनी उपस्थिति में कराई।

 

डुमराँव विधायक ने कहा कि यह पुलिया पिछले 15 वर्षों से जर्जर अवस्था में है और आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही थी। स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। क्षेत्रीय जनता की कई बार मांग पर तथा लगातार हमारे द्वारा सरकार से मांग उठाने के बावजूद इस ओर ठोस कदम नहीं उठाया गया । लेकिन लंबे संघर्ष के बाद जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए तथा विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस परियोजना को मंजूरी दिलाई गयी है। ढकाइच से अनुमंडल अस्पताल होते हुए कोरानसराय पुल तक की 13.50 किलोमीटर सड़क का 12 करोड़ की लागत से का निर्माण कार्य होना है, जिसमें अकालूपुर और अनुमंडल अस्पताल के पास नहर में पुल निर्माण होगा ।

 

पुलिया के निर्माण के दौरान आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए डायवर्सन मार्ग बनाया जा रहा है । यह वैकल्पिक मार्ग स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगा । डायवर्सन कार्य के पूर्ण होते ही पुलिया के पुराने ढांचे को हटाकर नये तकनीक से अत्याधुनिक पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा । इसके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा जनता से भी अपील है कि इसकी निगरानी करें ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जा सके ।

विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे निर्माण कार्य में सहयोग करें और अस्थाई रूप से बनाए जा रहे डायवर्सन मार्ग का संयमपूर्वक उपयोग करें । उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पुलिया क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण आधारशिला सिद्ध होगी और भविष्य में इस क्षेत्र को किसी भी प्रकार की यातायात समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की समग्र विकास योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध हैं और आगे भी इस प्रकार की जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता देंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button