राहगीरों से लूटपाट करने वाला गिरोह धराया, 5 गिरफ्तार
17 मई की रात वीडियो फोटोग्राफर के साथ अन्य लोगों के साथ हुयी थी लूट की घटना




राहगीरों से रात के समय लूटपाट करने वाले अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के बासुदेवा थाना क्षेत्र में सक्रिय इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस का खोखा, एक बाइक, चार मोबाइल, एक वीडियोग्राफी कैमरा और लूटे गए ₹1200 नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि 17 मई की रात लगभग 1:00 बजे बैजनाथपुर गांव में मनोज तिवारी के घर तिलक समारोह का आयोजन था। इसी समारोह में वीडियोग्राफी का कार्य कर रहा विवेक कुमार काम समाप्त कर अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और वीडियोग्राफी कैमरा व ₹700 नगद लूट लिए। पीड़ित युवक ने तुरंत इसकी सूचना मुरार थाना और समारोह आयोजक मनोज तिवारी को दी। इसके बाद अपराधियों ने उसी रात अन्य राहगीरों के साथ भी लूटपाट का शिकार बनाया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एक टोली बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों की सतर्कता और सहयोग से चार अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फरार दो अन्य अपराधियों में से एक को पुलिस ने पूछताछ के आधार पर दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के नवानगर थाना क्षेत्र केसठ गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र अनीश कुमार उर्फ़ राज, रोहतास जिला अंतर्गत सुर्यपुरा थाना क्षेत्र के अमरिता गांव के रामजी सिंह के पुत्र रवि कुमार, गोशलडीह गांव के धनजी सिंह के पुत्र अंजित सहारा, दावथ थाना क्षेत्र के उसरी गांव के अरुण शर्मा के पुत्र दीपु कुमार और भोजपुर जिला के अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव के लक्ष्मण यादव के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुयी। जिनके पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, एक वीडियोग्राफी कैमरा एवं ₹1200 नगद बरामद हुआ।
केस के उदभेदन टीम में पुलिस टीम में डुमरांव एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, मुरार थाना अध्यक्ष अमन कुमार, वासुदेव थाना अध्यक्ष मधुबाला भारती, पुलिस अधिकारी अभिषेक पांडे, धीरज कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवानों की अहम भूमिका रही। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और पुलिस प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि फरार एक अन्य अपराधी की तलाश जारी है और शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

