आईटीआई रोड पर बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
बड़की सारीपुर के पवन कुमार की घटनास्थल पर ही गई जान, साथी रेफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई रोड पर रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से 112 की टीम द्वारा दोनों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।







घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान बड़की सारीपुर निवासी स्वर्गीय कमल यादव के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। पवन अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर आईटीआई रोड की ओर जा रहा था। बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे आईटीआई मैदान के समीप वह अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पवन कुमार की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं दूसरा युवक गंभीर अवस्था में है और उसे रेफर कर दिया गया है।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पवन के पिता की मौत करीब चार माह पहले ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी। अब बेटे की असमय मृत्यु से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
नगर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मामले में परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत को उजागर करता है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना और सावधानीपूर्वक वाहन चलाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

