



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिला फुलवारी के पास गुरुवार को ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना सुबह करीब 11 बजे हुआ था जिसमे एक युवा की असमय मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ एक घर को उजाड़ गया, बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो गया। मृतक युवक की पहचान कंझरुआ गांव निवासी प्रभुनाथ मिश्र के इकलौते पुत्र 21 वर्षीय सुमित कुमार मिश्र के रूप में हुई है।







घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित अपने गांव से कोरानसराय की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक मनीष कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष अदफ़ा गांव का निवासी है और फिलहाल उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है।

कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है साथ ही ट्रेक्टर की पहचान की भी कोशिश किया जा रहा है। बहुत जल्द ट्रैक्टर और चालक को पकड़ लिया जायेगा।

