OTHERS

श्रम कानूनों में कटौती और अधिकारों की छीना-झपटी के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन का कन्वेंशन, 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को जिला संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच का कन्वेंशन इंटक कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता साथी अरुण कुमार ओझा ने किया कन्वेंशन का उद्घाटन सीटू के राज्य उपाध्यक्ष साथी विश्वनाथ सिंह के द्वारा किया गया।

 

राज्य उपाध्यक्ष साथी विश्वनाथ सिंह ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 29 ट्रेड यूनियन कानून को श्रम कोड में लाकर मजदूरों के तमाम अधिकारों को छीन लिया गया है इस कोड के कारण न्यूनतम वैधानिक मजदूरी काम के घंटे संगठन बनाने हड़ताल करने सुविधा बढ़ाने के लिए संघर्ष कर समझौता करने की अधिकार को समाप्त कर चुकी है तो दूसरी तरफ न्याय संहिता की धारा 111 के तहत धरना प्रदर्शन को गैर कानूनी मानते हुए संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने तथा जमानत नहीं देने का प्रावधान कर चुकी है। किसानों की जमीन को जबरन मुआवजा दिए बगैर विभिन्न परियोजनाओं एवं सड़क बनाने के नाम पर जमीन अधिकृत कर रही है तथा उसके उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है इसके विरोध में 20 मई 2025 को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

कन्वेंशन को एटक के सचिव बालक दास, इंटक के सचिव कृष्ण बिहारी चौबे, अखिल भारतीय किसान सभा के परमहंस सिंह, किसान सभा अजय, नागेंद्र मोहन सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव कपिल पासवान, खेत मजदुर यूनियन के जिला सचिव धीरेंद्र चौधरी, पेंशनर एसोसिएशन के हरे राम सिंह, राम विजय शाह, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला सचिव ओम प्रकाश, कामगार यूनियन के निर्माण कामगार यूनियन के श्रीकृष्णा सिंह ने संबोधित किया और अधिक से अधिक संख्या में जुटने का संकल्प लिया।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button