लाल बाबा आश्रम में चल रहे भागवत कथा का हुआ समापन




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के सती घाट लाल बाबा आश्रम परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। अंतिम दिन कथा के दौरान जगतगुरु रामानुजाचार्य निर्मल स्वामी जी महाराज ने नवधा भक्ति कंस उद्धार परीक्षित की मुक्ति शुकदेव गमन की कथा सुनाई। वही गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गृहस्थ को एक गुरु अवश्य जीवन में बनाना चाहिए। दत्तात्रेय ने 24 गुरु बनाया था जिसमे एक वेश्या भी थी जो ग्राहक की प्रतिक्षा मे कब दिन बीत जाता पता ही नही चलता वैसे ही भक्त को भगवान की प्रतीक्षा करनी चाहिये। अन्त में भागवत जी के पूजन कर आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही सुरेन्द्र जी महाराज ने हवन करा कर पुर्णाहुति कराया। उसके बाद इन्द्र भगवान ने जोर की वर्षा कर भक्तॉ को आनन्द की अनुभूति कराई।
कथा संपन्न होने के पश्चात निर्मल स्वामी जी श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर चरित्रवन अपने गुरु स्थान पर पहुँच कर अंग वस्त्र व माला से पूजन कर वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी राजगोपालाचार्य त्यागी जी को माल्यार्पण किया।

