तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, दो गिरफ्तार, चार अवैध कट्टा व कारतूस बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। राजपुर थाना को सूचना मिली थी कि श्याम नारायण राजभर के घर उनके पुत्र राम इकबाल एवं उनके साथी अवैध हथियार लेकर तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं।







सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर डीएसपी सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, रोशन अली समेत राजपुर थाने की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही। गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम डिहरी में श्याम नारायण राजभर के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखते ही अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए श्याम नारायण राजभर के पुत्र राम इकबाल और भरत चौधरी के पुत्र चांद उर्फ़ चनवा को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से चार अवैध देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। वहीं, दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। राजपुर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
वीडियो देखें :

