ऑपरेशन सिंदूर: भारत की संप्रभुता और शौर्य का प्रतीक : तथागत
यह नया भारत है - जो शांति चाहता है लेकिन आतंकवाद को किसी भी सूरत में बख्शता नहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हर भारतीय के लिए प्रेरणा है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जन सुराज के बक्सर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलतापूर्वक समाप्ति पर हार्दिक बधाई दी है और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।






उन्होंने कहा कि “मैं भारतीय सेना की साधारण नीति, कुशल रणनीति और दृढ़ संकल्प को सलाम करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की आत्म-गरिमा, संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपे आतंकवादियों के विरुद्ध एक निर्णायक जवाब था, जिसने यह साबित कर दिया कि भारत अब किसी भी दुस्साहस को बिना जवाब नहीं छोड़ता।


“देश को भारतीय सेना पर गर्व है। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और गंभीर खतरे के बावजूद आतंक के गढ़ में घुसकर जिस प्रकार से न्याय सुनिश्चित किया गया, वह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।” तथागत हर्षवर्धन ने देशवासियों से अपील किया है कि “हम सभी देश की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों के त्याग और समर्पण को सदैव याद रखें और उनके प्रति गहरा सम्मान प्रकट करें।”

