मैट्रिक/ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, एक निष्कासित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य द्वारा जिले में आयोजित मैट्रिक/ इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा के संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया एवं उसे संतोषजनक पाया।








डीएम एवं एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह से स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कदाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, बक्सर केंद्र पर एक अभ्यर्थी को कदाचार में लिप्त पाया गया। नियमानुसार उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है एवं उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।




जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे बिना किसी अनुचित साधन का उपयोग किए, ईमानदारी पूर्वक परीक्षा में सम्मिलित हों। साथ ही, अभिभावकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि जिले में परीक्षा का संचालन सफलतापूर्वक हो सके।

