रोटरी क्लब के आगामी सत्र के लिए हुयी पहली बैठक, पौधरोपण एवं विद्यालयों को गोद लेना लक्ष्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब सत्र 2025-26 का पहला बैठक रोटरी भवन में डॉक्टर दिलशाद आलम की अध्यक्षता में किया गया। वहीं मौके पर एस एम साहिल भी मौजूद रहे। अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी नई ऊंचाइयों को ग्रहण करेगी और एक ऐतिहासिक कार्य करके दिखाएगी।








सत्र 2025-26 का कार्यकाल 1 जुलाई से आरम्भ हो रहा है। जिसमे सर्वप्रथम पौधा लगाना, विद्यालयों को गोद लेना और चिकित्सा दिवस के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस भी मनाना है। इसके लिए रोटरी क्लब प्रतिबद्ध है और पुराने कार्यों को सही करने का निर्देश दिया गया। सभी रोटरी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहमति से क्लब के मीटिंग को किया गया और यह निर्णय लिया गया कि पुराने कार्यों में जो भी अवरुद्ध है, उसे ठीक किया जाएगा। ताकि रोटरी के कार्यों को सामाजिक स्तर पर और निचले स्तर से मजबूत किया जा सके। पूर्व गवर्नर डॉक्टर सीएम सिंह ने कहा कि वर्षों से रोटरी क्लब अपने ऐतिहासिक कार्यों एवं सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि एकता में अनेकता है और जब तक हम एकता में है हमारे कार्य को कोई रोक नहीं सकता।




मौजूदा अध्यक्ष मनीष कुमार पांडे ने कहा कि रोटरी को ऊंचाइयों तक डॉक्टर दिलशाद आलम जरूर ले जाएंगे। बैठक में राजेश केसरी तथा कृष्णानंद सिंह ने सदस्यता शुल्क जमा भी किया। सभी का स्वागत तालिया के साथ किया गया। इस ऐतिहासिक क्लब के मीटिंग में सरवर आलम सेक्रेटरी 2025 26 ने मुख्य भूमिका निभाई एवं रोटरेक्ट के सभी साथियों ने भी इस कार्य में भूमिका निभाई। सभी का धन्यवाद रोटरी के अध्यक्ष 2025 26 डॉक्टर दिलशाद आलम ने किया। बैठक में प्रदीप कुमार जायसवाल, टी एन चौबे, मंजेश केसरी, सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, विवेक कुमार, गोपाल जी, मनोज वर्मा, मनोज सर्राफ, सुनील कुमार,सतेंद्र कुमार सिंह, रमेश गोयल, कृष्णानंद सिंह, रवि निर्मल, अनिल जायसवाल, शिवधार, रोटरेक्ट सूरज, सुजीत, सागर कुमार, सोनू, प्रीतम, प्रिंस कुमार आदि शामिल रहे।

