विश्वामित्र सेना ने रामरेखा घाट सेवा बस्ती में किया निशुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ
राज कुमार चौबे बोले - समाज का कोई भी, किसी भी वर्ग का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे




न्यूज विजन। बक्सर
सामाजिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विश्वामित्र सेना द्वारा एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए रामरेखा घाट सेवा बस्ती में नए निशुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया। विश्वामित्र सेना जिले में पहले से ही कई स्थानों पर निःशुल्क शिक्षा केंद्रों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है, जहां सैकड़ों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह पहल सेना के सामाजिक उत्थान के संकल्प का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है।







इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार चौबे ने कहा कि हमारा संकल्प है कि समाज का कोई भी, किसी भी वर्ग का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। विश्वामित्र सेना पूरी निष्ठा के साथ पूरे बक्सर में निःशुल्क शिक्षा केंद्र संचालित कर रही है। रामरेखा घाट सेवा बस्ती में शुरू हुआ यह नया केंद्र भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम बच्चों को केवल किताबों तक सीमित न रखें, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी विकास करें। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में और भी कई क्षेत्रों में निशुल्क शिक्षा केंद्र खोलने की योजना है ताकि हर बच्चे तक शिक्षा का अधिकार पहुँचाया जा सके।

मौके पर विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, जिला संयोजक मोहित दुबे, शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, कोर कमेटी के सदस्य मुनमुन बाबा, धनजी तिवारी, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

