पतोहू के अंतिम संस्कार में जा रहे ससुर की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, हुयी मौत एक घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा – मोहनिया मुख्य पथ पर सिकरौल गांव के पास शुक्रवार की देर शाम करीब आठ बजे एक बाइक असंतुलित होकर पलट गई। जिस पर सवार 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर निवासी रामाश्रय सिंह किसी परिजन को लेकर बाइक से अपनी पतोहू के दाह-संस्कार में शामिल होने बक्सर जा रहे थे। इसी दौरान सिकरौल गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर की तेज रोशनी से उनकी आंखें चौंधिया गईं। उसी समय सड़क पर मिट्टी के ढेर से टकरा कर बाइक असंतुलित हो गई और पलट गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमे गंभीर रूप से घायल रामाश्रय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई, जिससे घर में कोहराम मच गया।




घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य पूजा देवी भी मौके पर पहुंचीं और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी। राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बाइक पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया वही पुलिस घटना की जांच कर रही है।

