सारीमपुर से चोरी हुयी बाइक 17 दिनों बाद वीर कुंवर सिंह सेतु से बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सारीपुर से चोरी हुयी बाइक को पुलिस ने बुधवार काे गंगा पुल से बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बाइक काे जब्त कर लिया। पुलिस बाइक चोर के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास कर रही है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल काे बड़की सारीपुर गांव के नसीम खां की अपाची बाइक दरवाजे पर खड़ी थी। चाेराें ने उनकी बाइक दरवाजे के सामने से गायब कर दी। पीड़ित ने मामले काे लेकर औद्योगिक थाना में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई। इसी दौरान बुधवार काे सुबह औद्योगिक थाना पुलिस काे सूचना मिली कि एक अपाची बाइक लावारिस रुप से खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाइक काे जब्त कर जांच किया ताे पता चला कि बड़की सारीपुर से गायब नसीम खां की बाइक है। पुलिस ने बाइक काे जब्त कर थाना लेकर चली गई।




औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बाइक काे जब्त कर लिया गया है। गंगा पुल के आसपास लगे सीसीटीवी काे खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी के माध्यम से बाइक चाेर के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।

