जिले के हेमंत मिश्रा ने यूपीएससी में हासिल किया 13 वाँ रैंक, मिल रही है बधाइयां
हेमंत मूलतः कुसूरपा गांव के ओम प्रकाश मिश्रा के पुत्र है, शहर के धोबीघाट मोहल्ला में है निवास स्थान




न्यूज विजन। बक्सर
शहर के जन सुराज नेता बजरंगी मिश्रा के भतीजा हेमंत मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में 13 वीं रैंक लाकर परिवार समेत जिला का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता के बाद बधाई देनेवाले लोगों का तांता लगा हुआ है।












जन सूराज नेता बजरंगी मिश्रा ने बताया कि मेरे भतीजा हेमंत मिश्रा संघ सेवा आयोग यूपीएससी में 13वीं रैंक लाकर हम लोग के परिवार का नाम रोशन कर दिया है अभी वर्तमान में मिर्जापुर में एसडीएम पद पर कार्यरत है। हेमंत मिश्रा के पिता ओम प्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में कार्यरत है माता नम्रता मिश्रा प्रिंसिपल है छोटे भाई शिशिर मिश्रा आईआईटी करके अमेरिका के कंपनी में कार्यरत हैं। वही चाचा बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत शुरू से ही पढ़ाई में प्रथम स्थान पर रहा उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बक्सर में हुई है फिलहाल जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं उनके यूपीएससी में 13वां रैंक आने पर परिवार खुशी का माहौल कायम हो गया हेमंत का शुरू से ही शिक्षा से काफी लगाव था जिसे उन्होंने सफलता प्राप्त कर सिद्ध कर दिया है मूल रूप से कुसुरपा के निवासी है। वर्तमान में धोबी घाट गली नंबर वन में रहते हैं बधाई देने वालों में जन सूराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बक्सर के लिए गौरव की बात है हेमंत जैसा लड़का बक्सर को मिला आगे शुभकामना देता हूं कि ईमानदारी पूर्वक देश की सेवा करें।

