भारत विकास परिषद द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह 10 अप्रैल को




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत विकास परिषद की विश्वामित्र शाखा के तत्वाधान में 10 अप्रैल गुरुवार को शहर के बाईपास रोड स्थित होटल एम.जी. रेजीडेंसी में संध्या 4 बजे से मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में जिला का नाम रोशन करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।







इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शाखा की अध्यक्ष वर्षा पांडेय ने बताया कि “हमारे बक्सर के होनहार बच्चों ने मेहनत और लगन से जो सफलता पाई है, वो काबिल-ए-तारीफ़ है। ऐसे बच्चों को मंच देकर सम्मानित करना और उन्हें समाज के सामने मिसाल के रूप में पेश करना हमारा दायित्व है।” कार्यक्रम में बच्चों को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही परिषद के आगामी वर्ष भर के कार्यों को लेकर एक जरूरी बैठक भी होगी, जिसमें सभी दायित्वधारी और सदस्य शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रीय स्तर का सेवा संगठन है, जो शिक्षा, सेवा, संस्कार और सहयोग के चार स्तंभों पर काम करता है। बक्सर में परिषद लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये समाज को जोड़ने और सशक्त बनाने का काम कर रही है।

