प्रेम में धोखा के बाद युवक ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही है जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर गांव में एक ऑटो चालक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। जहां से एक देसी पिस्टल और दाे खोखा बरामद किया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सारीमपुर गांव निवासी मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। घटना अहिरौली मार्ग स्थित एक बगीचे में बताया जा रहा है, जहां युवक का शव बरामद हुआ।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सारीमपुर गांव के कलाम के पुत्र दानिश 25 वर्ष टेम्पो चलाकर अपनी जीविका चलाता था। जिसे किसी लड़की से प्रेम था और युवती से विवाद के बाद ऐसा खौफनाक कदम उठाया है। मंगलवार की घर से निकला। दाेपहर युवक का शव अहिराैली मार्ग में स्थित एक बगीचे में मिला। युवक के सीने पर गोली लगी हुई थी। राहगीरों ने देखा ताे हल्ला किया। घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। जांच के क्रम में माैके से एक देसी पिस्टल और दाे खाेखा बरामद किया गया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों काे सौंप दिया।




सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची टीम वैज्ञानिक ढंग से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

