OTHERS

महावीरी पूजा को लेकर एसडीओ ने की बैठक, डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध का दिया निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के कार्यालय कक्ष में एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 25 मार्च को आयोजित होनेवाले महावीर पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एक बैठक का आहूत की गई। जिसमें एसडीपीओ धीरज कुमार, ईओ नगर परिषद,  बक्सर आशुतोष कुमार एवं बीडीओ बक्सर साधु शरण पांडेय समेत सभी थाना अध्यक्ष बक्सर एवं महावीर अखाड़ा के सभी अध्यक्ष शामिल हुए।

 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी त्योहारों की भांति इस बार भी डीजे बजाने पर रोक रहेगी। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि डीजे बजाने के दौरान कमजोर हृदय वाले व्यक्ति हृदयाघात से मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि अखाड़ा अवधि में संपूर्ण शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित न रहे इसका विशेष ख्याल रखा जाए। निर्देश दिया गया कि जिस क्षेत्र में जुलूस एवं अखाड़ा जा रहा हो उस क्षेत्र में ही विद्युत की आपूर्ति पर रोक लगाई जाए। अन्य क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति बाधित नहीं हो। आयोजकों से अनुरोध किया गया कि रात्रि 10:00 बजे तक जुलूस को समाप्त कर देने का प्रयास करें ताकि नगर वासियों को विद्युत एवं पानी की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न ना हो। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर द्वारा आयोजित को निर्देशित किया गया की आयोजकों का यह प्रयास रहे की घातक हथियार एवं तलवार लेकर सड़कों पर नहीं निकले। खासकर किशोर एवं बच्चों के हाथों में इस प्रकार के हथियार न रहे हथियार प्रदर्शन के दौरान अनुशासन बरतें।

 

आयोजकों  की अनुरोध पर एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि जुलूस एवं अखाड़ा की अवधि में एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध कराया जाएगा। एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अनुमंडल परिसर बक्सर में रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना का तुरंत सामना किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि पूजा अवधि में मॉडल थाना बक्सर से लेकर सिंडिकेट तक एवं रामरेखा घाट बक्सर से लेकर मठिया मोहल्ला तक ई रिक्शा के चलने पर रोक लगाना सुनिश्चित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button