नेचर वाइल्डलाइफ केयर को संजीवनी ग्रुप के निदेशक ने किया आवश्यक सामग्रियों की मदद
रेस्क्यू सेंटर में घायल व लावारिस वन्य प्राणियों का देखभाल व इलाज करते है हरिओम चौबे




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के सदर प्रखंड के दलसागर गाँव के समीप बने नेचर वाइल्डलाइफ केयर जिसमे पशु पक्षियों के रेस्क्यू कर रखा जाता है। बृहस्पतिवार को सेंटर पर पहुंच संजीवनी ग्रुप व मानव संसाधन विकास समिति के निदेशक डॉ विरकर्ण सिंह ने वन्य जीवों के लिए खाद्य पदार्थ व आवश्यक सामग्रियों का सहयोग किया।
डॉ वीरकर्ण ने बताया कि स्नैक मैन ऑफ बिहार के नाम से पहचान बनाने वाले युवा हरिओम चौबे के द्वारा दलसागर गाँव के समीप रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है। जिसमें घायल व लावारिस वन्य प्राणियों का देखभाल व इलाज किया जा रहा है। वही इस सेंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सेंटर को 30 पैकेट ब्रेड, पांच किलो कंगनी, 5 किलो बाजरा, 200 पीस इंजेक्शन व दवा एवं दो ड्रम सहित कई जरूरी चीजें मुहैया कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी लोग अपने और अपने परिवार के लिए काम करते है लेकिन, हरिओम एक ऐसा युवा है जो समाज ही नही बल्कि पर्यावरण के लिए काम करता है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हरिओम ने लावारिस वन्य जीवों की देखभाल और इलाज के लिए बिना किसी सरकारी सहायता के आमजनों के सहयोग से रेस्क्यू सेंटर तैयार की है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि हरिओम के इन्ही उत्कृष्ट कार्यो से प्रभावित होकर वाइल्डलाइफ केयर सेंटर को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। सेंटर को आगे भी हरसंभव सहयोग दी जाएगी। वही रेस्क्यू सेंटर के संचालक हरिओम चौबे का कहना है कि सेंटर को खड़ा करने में समाज के बहुत से लोग आगे बढ़ कर मदद किये है, यदि इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो निश्चित तौर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर बदलाव आ सकता है। इस मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार, शिक्षक पंकज ओझा, चन्दन कात्यायन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

