भोजपुर जिले के युवक की मिली सरकटी लाश, इलाके में सनसनी
एफएसएल एवं डॉग स्कवायड टीम घटनास्थल पर पहुंच जाँच आरम्भ कर दी है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के बधार से बुधवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आस पास है। शव गांव से बाहर गेहूं के खेत में पड़ा था। सुबह में जब ग्रामीण टहलने के लिए खेत की ओर गए और सर विहिन शव पर नजर पड़ी तो ग्रामीण डर के मारे शोरगुल मचाने लगे जिससे पूरे गांव को इस घटना की जानकारी हुई, ग्रामीणों ने ही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस देवराढ़ गांव पहुंच शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल में जुट गई है।








घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस ने इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लिया है। एफएसएल टीम घटना स्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। वहीं, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा था, लेकिन देर शाम तक गायब सर का पता नहीं चला सका था।



पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सबसे पहले शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। चुकी उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था तथा सर भी गायब था। जिस कारण पुलिस को शिनाख्त में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने पहचान के लिए इसकी जानकारी बक्सर तथा पड़ोसी भोजपुर जिले के थानों को दी। चार-पॉच घंटे बाद युवक की शिनाख्त हो सकी। उसकी पहचान भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव निवासी शिव प्रसाद चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र उमेश चौधरी के रूप में हुई। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने उसकी पहचान की।
सम्बन्ध में एसपी शुभम आर्य ने बताया कि बगेन थाना क्षेत्र में युवका का सर विहिन धड़ बरामद हुआ है। मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गई। मामले के उद्भेदन के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान भी कर रही है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

