शहर में लगा महाजाम, पुरे दिन रेंगते रहे वाहन
जिला प्रशासन का निर्देश की उडी धज्जियां : धार्मिक आयोजनों, गंगा स्नान व अन्य मौके पर शहर में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने में रही नाकाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला मुख्यालय में बाहर से आने वाले लोगों एवं स्थानीय नागरिकों से लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सोमवार का दिन परेशानियों से भरा रहा। सुबह के नौ बजे से लेकर संध्या 3 बजे तक पूरा शहर जाम रहा। इस जाम को देख कुछ ऐसा महसूस हुआ की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समन्वय नहीं बनने की वजह से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बदस्तूर जारी रहा और लोग परेशान रहे।








ज्ञात हो कि धार्मिक या अन्य आयोजनों पर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन की ओर शहर में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश धरातल पर नहीं उतर रहा है। सोमवार को दिन के करीब दिन के 10 बजे से दो बजे तक शहर के स्टेशन रोड में भयंकर जाम लगा रहा। स्टेशन रोड में जाम लगने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। सैकड़ों वाहन सवारों को फजीहत झेलनी पड़ी। देखते ही देखते जाम की समस्या इतनी गंभीर हो गई कि एक भी वाहन टस से मस नहीं हो पा रहा था। वाहन फर्राटा भरने की जगह रेंग रहे थे। लगभग चार घंटे तक वाहन सवार जाम में फंसे रहे। राहगीरों को भी आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी। खास तो यह है कि ट्रैफिक इतने समय तक जाम रहा एक भी ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं दिखे।



शहर का सबसे व्यस्त तीराहा पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होना मुख्य वजह रहा। क्योकि यहाँ लोग ट्रैफिक नियम तोड़ किधर से भी घुस जा रहे थे जिसकी वजह से घंटो घंटो तक जाम लगा रह जाता है। आज के इस महाजाम में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों एवं परीक्षार्थियों को हुयी। जो जाम में घंटों तक फंसे रहे। स्थानीय पीपी पाठक, राघवेन्द्र राय समेत अन्य लोगों ने कहा कि स्टेशन रोड से डीआरसीसी जाने वाले तीनमुहानी पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की आवश्यकता है। इस रास्ते छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है। वहीं इसी सड़क से एम्बुलेंस का भी सदर अस्पताल आना-जाना होता है। यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दिए जाने से स्टेशन रोड में जाम की समस्या पर हद तक निजात मिल सकती है।

