OTHERS

किसानों बेरोजगारों की मांगो को लेकर 20 मार्च को कलेक्ट्रेट के समक्ष बिहार राज्य किसान सभा करेगा प्रदर्शन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार राज्य किसान सभा के निर्देश पर बक्सर जिला किसान सभा कमेटी ने ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत कांट पंचायत के तहत भरखर ग्राम में किसान की सभा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान नेता परमहंस सिद्ध ने किया।

किसान सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता किसान नेता अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आज की सरकार में अगर किसी की बदहाल स्थित है तो वह किसानों की है। इसके बाद मजदूर बेरोजगार नौजवानों की है। यह सरकार किसानों को दोगुना दाम देने का दंभ भर कर सत्ता में आई। बेरोजगारों को रोजगार देने एवं मजदूरों को मजदूरी बढ़ाने की बात करती थी। लेकिन आज स्थिति यह है इस संबंध में कोई बोलने को तैयार नहीं किसानों को संगठित होना पड़ेगा और अपनी मांगों के लिए सरकार के समक्ष प्रदर्शन धरने करने होंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में 20 मार्च को जिला पदाधिकारी के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में भी आप सभी आमंत्रित हैं। संगठित होने का ही नतीजा है तीनों कृषि कानून को सरकार ने वापस दिया फिर भी अभी उसमें बहुत कुछ करना बाकी है। 13 महीना तक किसानों ने लड़ा और तमाम अपमान सहे आज जरूरत है किसान छात्र नौजवान और मजदूरों को एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करने का।

सभा को किसान नेता कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि हम किसान सभा को और आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। दिल्ली आंदोलन में भी हमने भाग लिया और आगे भी आपकी मजबूती के लिए लड़ते रहेंगे। सभा को नौजवान सभा के धीरेंद्र चौधरी, रामाश्रय सिंह, मोतीलाल सिंह आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button