बीएड सत्र 22-24 के प्रथम सत्र में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट के पांच छात्र अव्वल




न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को वीर कुँवर सिंह विश्विद्यालय के तमाम बीएड महाविद्यालयो का सत्र 2022-2024 प्रथम वर्ष का परीक्षा फल प्रकाशित हुआ। जिसमे वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय के बीएड डिपार्टमेंट का भी रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के बीएड विभाग का रिजल्ट 99%रहा। वही शाहाबाद में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयो में कुल नामांकित 2300 छात्र छात्रों के बीच से, यूनिवर्सिटी के बीएड विभाग के छात्र शाहबाज आलम ने 87.8% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बक्सर जिला के शुक्रवालिया गांव के तुषार विजेता 86.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। वही तृतीय स्थान पर मरियम नसीम रहे जिन्होंने 85.8% अंक प्राप्त किया। चतुर्थ देवेन्द्र पाल और अवधेश राम रहे। रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों में खुशी का माहौल है क्योंकि पूर्व में अधिकतर छात्र प्राइवेट कॉलेज के ही टॉपर होते थे। छात्रों ने कहा कि गुरुजनों की मेहनत पर हम सभी छात्र छात्राएं खरा उतरे है। इस मौके पर बधाई देने वालो में कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, परीक्षा नियंत्रक, छात्र कल्याण के अध्यक्ष सह रजिस्टार रणविजय कुमार सिंह, बीएड विभाग प्राचार्य राजेश वर्मा, छात्र राजद प्रदेश प्रवक्ता धीरज यादव, मोहम्द जसीम एवं विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने टॉप पांच छात्रों को बधाई दिया।

